अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / नई दिल्ली : भारत ने कैनेडा को अपने 40 से अधिक राजनयिकों को दस अक्टूबर 2023 तक वापस बुलाने के लिए कहा है। "फाइनेंशियल एक्सप्रेस" ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। पता चला है कि भारत में 62 कनाडाई राजनयिक हैं और भारत ने कनाडा से उनमें से 41 राजनयिकों को वापस भेजने के लिए कहा है। भारत में नामित आतंकी निज्जर की 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी में एक गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग की जगह पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बहरहाल भारत ने कनाडा के इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे बेतुका और प्रेरित बताया है। भारत सरकार ने कहा है कि कनाडा सरकार द्वारा आतंकी निज्जर की हत्या के दावे के समर्थन में अभी तक कोई सार्वजनिक सबूत उपलब्ध नहीं कराया गया है।
0 Comments