पंजाब में गुरुद्वारा साहिब का ग्रंथी पैसों के लालच में करवाता था फर्जी आनंद कारज,

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / बठिंडा : पंजाब के जिला बठिंडा से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के कई जिलों में भाई बहन की शादी करवाई जा रही है। ये शादी विदेश जाने की चाहत में करवाई जा रही है। बठिंडा के हंस नगर स्थित एक गुरुद्वारा साहिब का ग्रंथी पैसों के लालच में सौ (100) से अधिक फर्जी आनंद कारज करवा चुका है। इसमें अधिकतर नाबालिग और रिश्ते में भाई बहन लगते हैं। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब राजस्थान का एक परिवार इसी गुरुद्वारा साहिब की तलाश मे बठिंडा पहुंचा। तब पता चला कि कुछ दिन पहले ग्रंथी ने एक लड़के की शादी मौसी की बेटी से कराई थी। पुलिस और परिवार गुरुद्वारा साहिब में आकर पूछताछ करने लगे तो शिरोमणि पंथक अकाली बुड्ढा दल 96 करोड़ी के पास पहुंचे तो वह हक्के-बक्के रह गए। उन्होने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि ग्रंथी द्वारा आनंद कारज अपने गुरुद्वारे में कराए जाते थे और आनंद कारक सर्टिफिकेट दूसरे गुरुद्वारा साहिब के फर्जी लेटर पैड पर बनाकर दिया जाता था। ऐसा करके उसने कई नाबालिग जोड़ों के आनंद कारज करवाए हैं। फिलहाल इस मामले की शिकायत बुड्ढा दल ने एस एस पी बठिंडा को दे दी है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और ग्रंथी की तालाश में जुटी हुई है। ग्रंथी फरार हो गया है।

 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu