अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जम्मू और कश्मीर : जम्मू संभाग के रामबन जिले में पुलिस ने रविवार को नार्को टेरेरिज्म के बड़े माड्यूल का पर्दाफाश कर 30 किलोग्राम (300 करोड़ रुपए की) कोकेन के साथ कपूरथला व जालंधर के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोकेन को अलग-अलग पैकेट में कार में छिपाया गया था। इसे पंजाब ले जाया जाना था। तस्करों से पूछताछ की जा रही है। जम्मू- कश्मीर पुलिस ने पंजाब पुलिस से भी संपर्क किया है। सूत्रों के अनुसार, इस तस्करी से उगाही गई रकम का बड़ा हिस्सा कश्मीर में सक्रिय आतंकियों तक पहुंचाया जाना था। एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि पुख्ता सूचना पर पुलिस ने बनिहाल रेलवे चौक पर शनिवार रात नाका लगाया था। पुलिस ने रात 10:35 बजे कश्मीर से जम्मू जा रही इनोवा कार नंबर एच आर 2 डब्ल्यू-4925 को रुकने का इशारा किया, मगर तस्कर तेजी से कार को भगाकर ले गए। पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर कार सवारों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को सीट के नीचे और छत में कई पैकेट मिले।
0 Comments