शहर में डेंगू का एक नया मरीज सामने आया।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब जालंधर : बुधवार को सेहत विभाग की तरफ से डेंगू के दो नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं, जिसमें एक शहर से है, जबकि दूसरा दूसरे जिले से है। सेहत विभाग की तरफ से 2402 घरों में सर्वे किया गया है। इनमें 525 शहरी और 1877 ग्रामीण क्षेत्रों के घर शामिल हैं। इस दौरान तीन घरों में डेंगू का लारवा पाया गया है, जिसको नष्ट करवा दिया गया। शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 128 तक पहुंच गई है।
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu