अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ पंजाब / श्री मुक्तसर साहिब : पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में कुछ दिन पहले एडवोकेट वरिंदर सिंह संधू द्वारा एस पी रमनदीप भुल्लर समेत छे पुलिस वालों पर टॉर्चर मारपीट और अभद्रता करने के आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद श्री मुक्तसर साहिब की बार एसोसिएशन से लेकर बार कौंसिल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट भी इसके विरोध में उतर आई थी। जिसके बाद सरकार ने एस पी रमनदीप भुल्लर समेत छे पुलिस वालों पर केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी हरमनबीर गिल और फरीदकोट रेंज के डी आई जी अजय मलूजा को भी हटा दिया गया था। अब इस मामले में शिकायत करने वाले एडवोकेट वरिंदर सिंह संधू ने अपनी कंप्लेंट वापस ले ली है और एडवोकेट वरिंदर सिंह संधू ने अब एसएसपी हरमनबीर गिल की खुलकर तारीफ भी की है। यहां तक कहा कि सरकार उन्हें दोबारा श्री मुक्तसर साहिब में तैनात करे । इसका पता चलते ही श्री मुक्तसर साहिब की बार एसोसिएशन ने एडवोकेट वरिंदर सिंह संधू को बार एसोसिएशन से बाहर निकाल दिया है और इसके अलावा श्री मुक्तसर साहिब की बार एसोसिएशन द्वारा बार कौंसिल पंजाब व हरियाणा को एडवोकेट वरिंदर सिंह संधू का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी कर दी गई है।
0 Comments