अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / अमृतसर : भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रग्स पहुंचाने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से एक ड्रोन जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवानों ने ड्रोन के साथ-साथ बंधी हेरोइन भी जब्त की है। ड्रोन में 6.3 किलोग्राम हेरोइन की खेप बंधी हुई थी। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 42 करोड़ बताई जा रही है। इसके साथ ही 60 ग्राम अफीम को भी जब्त किया गया है। फिलहाल ड्रोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। बीएसएफ अधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, यह ड्रोन अमृतसर के सीमावर्ती गांव हरदो रतन से जब्त किया गया है। सीमा पर बीएसएफ द्वारा चलाए गए मादक पदार्थ विरोधी अभियान में यह सफलता मिली है। बीएसएफ को ड्रोन के भारतीय सीमा में घुसने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
0 Comments