अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर अदालत (04/10/2023) : जालंधर शिवसेना नेता रोहित जोशी द्वारा अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गाई थी। बता दें कि शिवसेना नेता रोहित जोशी पर आरोप था कि वह स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा करवाता था।पुलिस द्वारा 16 सितंबर की शाम विला स्पा सेंटर पर रेडकर पांच लड़कियों और एक ग्राहक को राउंडअप किया गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा थाना डिवीजन नं. 7 में एफ आई आर भी दर्ज की गई थी। पुलिस ने अदालत में कहा कि शिवसेना नेता रोहित जोशी को कस्टडी में लेकर पूछताछ करके पता करना है कि वह लड़कियां कहां से लेकर आता था और उसके साथ और कौन-कौन इस धंधे में शामिल हैं। अदालत ने पुलिस की दलील से सहमत होते हुए शिवसेना नेता रोहित जोशी की अग्रिम जमानत याचिका खारज कर दी है। फिलहाल शिवसेना नेता रोहित जोशी फरार बताया जा रहा है।
0 Comments