पंजाब में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा पर दर्ज हुईं एफ आई आर,

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / फिरोजपुर : कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि कुलबीर सिंह जीरा पर एफ आई आर दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक यह एफ आई आर फिरोजपुर में बाल विकास और पंचायत अधिकारी की शिकायत पर हुई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुलबीर सिंह जीरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीडीपीओ दफ्तर जीरा में धरना लगाया हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने गलत तरीके में दफ्तर में घुसकर दफ्तरी काम के समय उन्होंने बीडीपीओ दफ्तर के कमरों पर कब्जा कर लिया जिसके कारण उन्होंने सरकारी काम में बाधा डाली गई। वहीं दूसरी तरफ कुलबीर सिंह जीरा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा है कि वह 17 अक्तूबर को अपनी गिरफ्तारी देंगे और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी का आभार प्रकट करते है जिन्होंने लोगों की आवाज बुलंद करने को लेकर उनके खिलाफ यह मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि वह इससे डरने वाले नहीं है। कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि वह अन्याय के खिलाफ हमेशा ऐसे ही आवाज उठाते रहेंगे और अपने वर्करों तथा आम जनता के खिलाफ कोई भी ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह गिरफ्तारी देने वाले दिन पहले धन- धन बाबा बुढ़ा साहब जी के सामने नतमस्तक होंगे और फिर पत्रकार सम्मेलन करेंगे और उसके दोपहर 12 बजे फिरोजपुर जिला हेड क्वार्टर पर अपनी गिरफ्तारी देंगे।
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu