चिंतपूर्णी मां के दरबार माथा टेकने के लिए कतार में खड़े भक्तजन।अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ जिला ब्यूरो अंकुश शर्मा !
भरवाईं (ऊना)। चिंतपूर्णी मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं को दी जाने वाली दर्शन पर्ची की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। एमआरसी पार्किंग, बाबा श्री माईदास सदन और शंभू बैरियर से दर्शन पर्ची काउंटर हटा दिए हैं। श्रद्धालुओं को रविवार को कुछ घंटों के लिए पुराने बस अड्डे और बाद में मंदिर के नजदीक चौक पर ही दर्शन पर्ची दी गईं।मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को पुख्ता करने के लिए न्यास एक ही स्थान पर दर्शन पर्ची काउंटर स्थापित करने की तैयारी में है। वहीं, ट्रायल के तौर पर मंदिर के नजदीक शुरू की गई पर्ची वितरण प्रणाली को स्थायी करने की ओर न्यास ने यह कदम बढ़ाया है। एक दो दिन में अगर प्रशासनिक अधिकारियों को मंदिर के नजदीक ही दर्शन पर्ची देने की व्यवस्था ठीक लगी तो इसे अंतिम मान्यता दी जाएगी।
दर्शन पर्ची देने की व्यवस्था मंदिर के नजदीक ही होने से श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी। मंदिर के पास पहुंचकर श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची स्थल पर नहीं जाना पड़ेगा। मंदिर में तैनात सुरक्षा अधिकारी कर्नल मुनीश कुमार ने बताया कि रविवार को तीनों जगह पर दर्शन पर्ची काउंटर बंद कर दिए हैं। ट्रायल के तौर पर श्रद्धालुओं को मंदिर के नजदीक ही दर्शन पर्ची दी गई।
व्यवस्था रविवार को ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है। आजकल भीड़ कम होने के कारण दो तीन दिन दर्शन पर्ची पुराने बस अड्डे पर देने की व्यवस्था रहेगी। नवरात्र से पहले दर्शन पर्ची देने की नई व्यवस्था सफल रही तो इसे आगे भी यूं ही चलाया जाएगा।
- विवेक महाजन, एसडीएम, अंब!
0 Comments