मंत्री के आदेश के बावजूद नहीं लगा आनी में "No Parking" का बोर्ड।


10 अक्तूबर।
डी पी रावत।
ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के तहत शहरीकरण की ओर अग्रसर आनी कस्बे में मंत्री के आदेश के बावजूद नहीं लगा आनी में "No Parking" का बोर्ड।
गौरतलब है कि आनी कस्बे में ओल्ड बस स्टैण्ड के साथ पुल के पार लगे हैंड पम्प के साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आदेश के बावजूद नो पार्किंग बोर्ड नहीं लग पाया है।
 स्थानीय निवासी एवम चिकन कारोबारी कागदू देवी पत्नी बहादुर सिंह की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने एसडीएम आनी को इस बाबत 23 मई 2023 को जल्द से जल्द नो पार्किंग का बोर्ड लगवाने के लिखित आदेश दिए थे। इतना ही नहीं 30 अगस्त 2023 को लोक निर्माण मंत्री के कार्यालय के पत्र के अनुसार मंत्री जी ने एसडीएम आनी को नो पार्किंग का बोर्ड पुरंत लगवाने के आदेश दिए हैं।

 मगर अब तक यानी चार महीने गुजर जाने के बावजूद भी मंत्री जी के आदेशों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है।


सनद रहे कि 30अक्तूबर 2019 को तत्कालीन ज़िला दण्डाधिकारी एवम उपायुक्त कुल्लू ने कागदू देवी की शिकायत पर पूर्व में एसडीएम आनी द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए पारित आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए एसडीएम और डीएसपी को लिखित आदेश दिए थे।
हिन्दी दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला के 5 जनवरी 2017 के अंक के अनुसार एसडीएम आनी ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से उक्त स्थान पर ओल्ड बस स्टैण्ड पर थोड़े समय के लिए लोडिंग और अनलोडिंग का स्थान निर्धारित किया था।
बतातें चलें कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 पर ओल्ड बस स्टैण्ड से राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम तक भारी ट्रैफिक होने के कारण कभी भी ट्रैफिक जाम और दुर्घटना होने की संभावना सदैव रहती है। इस समस्या के कारण इस स्थल से गुजरने वाली आम जनता के साथ साथ वाहन चालकों परिचालकों को कई दिक्कतों का सामना हर रोज करना पड़ता है।
 सूचना है कि उक्त स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर कभी नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया था। 
सूत्रों का कहना है कि जिसे स्थानीय व्यापारी द्वारा अपनी माल गाड़ियों की अनलोडिंग करवाने के लिए नो पार्किंग बोर्ड को तोड़ा गया है।
उधर शिकायत कर्ता कागदू देवी का कहना है कि उक्त स्थान पर "नो पार्किंग" न होने के कारण उनकी दुकान के आगे की दीवार को गाड़ियों से नुकसान होता रहता है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu