पांच लाख तक व्यवसाय के लिए एस सी वर्ग को 'सीधा 'कर्जा योजना'


अखंड भारत दर्पण ABD न्यूज पंजाब / जालंधर : डी सी विशेष सारंगल ने बताया कि पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम द्वारा एससी वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए 'सीधा कर्जा योजना' शुरू की गई है। अनुसूचित जाति के व्यक्ति, जो नया व्यवसाय के रूप में डेयरी फार्म, करियाना दुकान, बुटीक, ब्यूटी पार्लर, कपड़े की दुकान बकरी पालन आदि शुरू करना चाहते हैं या पुराने काम को बढ़ाना चाहते है, वह इस योजना अधीन पांच लाख का ऋण प्राप्त कर सकते है। योजना के अधीन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है, को ऋण राशि का 50 प्रतिशत या 50,000 रुपये तक जो भी काम होगा, वह राशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी।
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu