हिमाचल प्रदेश में विभिन्न सप्लायरों के जरिये चिट्टा बेचने वाली पंजाब की एक महिला को हरोली पुलिस के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी बीते दिनों 5.72 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े एक व्यक्ति से पूछताछ के बाद की है। आरोपी महिला की पहचान जसवंत कौर निवासी गांव देनोवाल खुर्द गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब के तौर पर हुई। जानकारी के अनुसार बीती 12 जुलाई को हरोली पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति से 5.72 ग्राम चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड पर सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने गांव देनोवाल खुर्द गढ़शंकर जिला होशियारपुर के गुरलाल नामक एक व्यक्ति से चिट्टा खरीदा। पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो गांव देनोवाल खुर्द गढशंकर पंजाब से गुरलाल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। उसने पुलिस को उसके गांव की जसवंत कौर का नाम बताया।
इसके बाद हरोली पुलिस ने आरोपी महिला जसवंत कौर की गिरफ्तारी के लिए दो बार उसके घर पर छापेमारी की। परंतु वह पुलिस को चकमा देकर अपने घर से भाग जाती। इसके बाद 8 अगस्त को हरोली पुलिस जसवंत कौर को गिरफ्तार करने के लिए योजना बना रही थी कि इसी बीत पंजाब पुलिस ने जसवंत को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया और थाना गढ़शंकर में मुकदमा दर्ज हुआ। हरोली पुलिस ने जसवंत कौर का प्रोडक्शन वारंट लेकर उसकी हिरासत ट्रांसफर करवाई और थाना हरोली में पंजीकृत मुकदमा में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी महिला का दो दिन पुलिस के पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। महिला को 2 नवंबर को अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि मामले की जांच जारी है। महिला से पता लगाया जा रहा कि उसके साथ और कौन लोग इस धंधे में शामिल हैं।
0 Comments