अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज : अब रविवार यानी आठ अक्टूबर से 2000 रुपए के नोट सिर्फ आर बी आई (RBI) ऑफिस में ही बदले जा सकेंगे। शुक्रवार को आर बी आई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि अभी लगभग 12 हजार करोड़ रुपए के 2000 रुपए के नोट चलन में हैं, जिनका आना अभी बाकी है। सात अक्टूबर के बाद भी 2000 रुपए के नोट वैध बने रहेंगे। एक बार में बीस हजार रुपए तक के नोट बदले जा सकेंगे। वहीं अगर इन्हें अपने बैंक अकाउंट में क्रेडिट करवाना है तो 2000 रुपए के कितने भी नोट इश्यू ऑफिस के जरिए जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा लोग 2000 रुपए के नोट डाक विभाग से भी आर बी आई (RBI) के 19 इश्यू दफ्तरों को भेज सकते हैं।
0 Comments