कुल्लू के खिलाड़ियों ने मास्टर्स एथलेक्टिस में बनाया दबदबा।


 हमीरपुर में हुई मास्टर्स खिलाड़ियों की एथलेटिक प्रतियोगिता में कुल्लू के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कुल्लू के खिलाड़ियों ने नौ स्वर्ण पदकों सहित कुल 11 पदक हासिल किए हैं। इसके साथ ही अब यह खिलाड़ी कोलकाता में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए हैं, जहां पर ये हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हमीरपुर में हुई प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कुल्लू जिला से भी पांच खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। 55 से अधिक आयु वर्ग में सेवानिवृत्त एडीपीईओ नरेंद्र कुमार ने शॉटपुट में स्वर्ण, डिस्कस थ्रो में स्वर्ण जबकि 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता।


बजौरा से संबंध रखने वाले खिलाड़ी केशव राम ने इसी वर्ग में ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक जीता। 50 से अधिक आयु वर्ग में कुल्लू के मास्टर खिलाड़ी किशन राणा ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण, जेवलिन और डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। मशगां से संबंध रखने वाले खिलाड़ी हेम सिंह ने 50 से अधिक आयु वर्ग में शॉटपुट में स्वर्ण, जेवलिन और डिस्कस थ्रो में रजत पदक पर कब्जा किया।

45 से अधिक आयु वर्ग में खिलाड़ी रोशन लाल ने शॉटपुट और थिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। सेवानिवृत्त एडीपीईओ नरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी खिलाड़ी 14 से 18 फरवरी तक कोलकता में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। कुल्लू के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को लेकर खुशी का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu