ऐसे में विराट कोहली केएल राहुल के पास गए और उन्होंने कहा कि इस वक्त विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। इसलिए अगले कुछ ओवरों तक हमें टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना है। ज्यादा जोखिम भरे शॉट नहीं खेलने, बल्कि रिस्क फ्री बैटिंग करते हुए स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान केंद्रित करना है। इससे हम बगैर विकेट खोए टारगेट के करीब पहुंच सकते हैं।
केएल राहुल ने विराट कोहली के कहे अनुसार अपनी पारी शुरू की। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 214 गेंद पर 165 रन जोड़े। यह वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी साझेदारी थी। विराट ने 116 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 85 रन बनाए, जबकि राहुल ने 115 गेंद पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 97* रन ठोक दिए। Lekhanbaji को यादगार जीत!
0 Comments