Ind vs Aus World Cup 2023 Match Score: रवींद्र जडेजा के बाद कंगारुओं पर बरपा विराट कोहली और केएल राहुल का कहर... जबड़े से खींच लाए जीत

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में 6 विकेट से जीत दिलाने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल इमोशनल हो गए। विराट ने खुशी से राहुल को गले से लगा लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दिए 200 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 52 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। केएल राहुल ने कहा कि जिस वक्त मैं बल्लेबाजी के लिए आ रहा था, भारत का स्कोर 2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 2 रन था। 

ऐसे में विराट कोहली केएल राहुल के पास गए और उन्होंने कहा कि इस वक्त विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। इसलिए अगले कुछ ओवरों तक हमें टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना है। ज्यादा जोखिम भरे शॉट नहीं खेलने, बल्कि रिस्क फ्री बैटिंग करते हुए स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान केंद्रित करना है। इससे हम बगैर विकेट खोए टारगेट के करीब पहुंच सकते हैं। 

केएल राहुल ने विराट कोहली के कहे अनुसार अपनी पारी शुरू की। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 214 गेंद पर 165 रन जोड़े। यह वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी साझेदारी थी। विराट ने 116 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 85 रन बनाए, जबकि राहुल ने 115 गेंद पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 97* रन ठोक दिए। Lekhanbaji को यादगार जीत!

Post a Comment

0 Comments

Close Menu