आज लखनऊ में जीत का छक्का जडऩे उतरेगा भारत, मैच दोपहर बाद दो बजे से
वनडे वल्र्ड कप मुकाबले में मेजबानों का खेल बिगाडऩे उतरेंगे अंगे्रज विजय रथ पर सवार टीम इंडिया रविवार 29 अक्तूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में उतरेगी। टीम इंडिया ने अपने सभी पांच मुकाबले जीते हैं। वहीं, इंग्लैंड के लिए ये विश्वकप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा हैं। इंग्लैंड अपने पांच में से चार मैच हारकर विश्वकप से लगभग बाहर हो गया है। हालांकि, इंग्लैंड किसी भी दिन किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती है। भारत ने पिछले 20 साल में इंग्लैंड को वनडे विश्वकप में नहीं हराया है. भारत को मैच से पहले झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ये मैच नहीं खेलेंगे। वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले भी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 106 वनडे मुकाबले हुए हैं।इसमें भारत ने 57 मैच और इंग्लैंड ने 44 मुकाबले जीते हैं। दो मुकाबले टाई हुए हैं और तीन मैचों के नतीजे नहीं आए थे। विश्वकप की बात करें तो पहली बार साल 1975 में आमने-सामने थे। इसके बाद से अभी तक दोनों टीमें विश्वकप में कुल आठ तक आमने-सामने आई है। इसमें इंग्लैंड को पांच मैचों में जीत मिली है। वहीं, भारत ने तीन मैच जीते हैं। 2011 विश्वकप में भारत बनाम इंग्लैंड ग्रुप स्टेज का मैच टाई हुआ था।
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या टखने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ की पिच स्पिनर्स को मददगार होती है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ एक तेज गेंदबाज की जगह आर अश्विन को मौका मिल सकता है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया है।
भारत—रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।
इंग्लैंड— जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
0 Comments