जिला के लोगों की समस्याओं का निवारण कर सभी लोगों तक पहुंचाए प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं का लाभ - जगत सिंह नेगी ।

जिला के लोगों की समस्याओं का निवारण कर सभी लोगों तक पहुंचाए प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं का लाभ - जगत सिंह नेगी । 
 जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की सभी समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से करें ताकि जिला के लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा उनके हित में आरंभ किए गए कार्यों का लाभ प्राप्त हो सके।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विभिन्न जन-कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के माध्यम से समस्त प्रदेश के लोगों के कल्याण व सुविधा के लिए निरंतर तत्परता से कार्य कर रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नीतियों व योजनाओं का लाभ आम जन-मानस तक पहुंचाने में शीघ्रता के साथ कार्य करें।
बैठक में जिला की शिकायत निवारण समिति के गैर-सरकारी सदस्यों से प्राप्त हुई शिकायतों के मदों पर चर्चा की गई तथा राजस्व मंत्री ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का हल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में भावानगर के रीसूरो से कुलिड़गा तक प्रस्तावित सिंचाई कुहल का कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा बैठक में बताया गया कि निचार में मल निकासी प्रणाली बनाने के लिए शीघ्र निविदा आमंत्रित कर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
बैठक में वन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने वाले पौधरोपण व करेट वाॅल पर विस्तृत चर्चा की गई तथा वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जिला में किए गए पौधरोपण बारे अवगत करवाया गया। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिला में अधिक से अधिक पौधरोपण करें व करेट वाॅल को लगाने के कार्य में शीघ्रता लाएं।
बैठक में जिला में आवारा पशुओं व पशुशालाओं की समस्या बारे भी चर्चा की गई जिस पर उप-निदेशक पशुपालन विभाग जिला किन्नौर ने अवगत करवाया कि वर्तमान में जिला में गौ-सेवा समिति बादंग व श्री महेश्वर गौ-सेवा भावा वैली क्रियाशील है जिन्हें 30 से अधिक गौ वशंज की देखभाल के लिए 700 रुपये प्रति गौवंश प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त रल्ली में एक गौसदन का निमाण खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कल्पा के माध्यम से किया जा रहा है।
बैठक में जिला के रकच्छम में किसानों व बागवानों की घरों के उपर से जाने वाली विद्युत लाईनों को हटाने के निर्देश दिए। रकच्छम गांव में विद्युत पोल को हटाने तथा रकच्छम गांव से रेस्टहाऊस तक पक्का डंगा लगवाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के माध्यम से शोंग में लंबित पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया। इसके अलावा जिला की लाबरंग पंचायत में प्रस्तावित व लंबित पड़े विभिन्न विकासात्मक कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सांगला तहसील के तहत विभिन्न पंचायतों व गांव में लोक निर्माण व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सड़कों व सिंचाई से संबंधित सभी शिकायतों का निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा तराण्डा व निगुलसरी पंचायत से प्राप्त हुए मदों के निवारण के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में रिकांग पिओ में मुख्य स्थानों पर कूड़ादान लगाने पर चर्चा की गई तथा सदस्य सचिव, साडा ने अवगत करवाया कि रिकांग पिओ में कूड़ादान लगाने के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं तथा शीघ्र ही कूड़ादान लगाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इसके अलावा, रिकांग पिओ बाजार व क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में बंद पड़े सी.सी.टी.वी कैमरों की शीघ्र मरम्मत करने व रिकांग पिओ बाजार में फांउटेन को सुचारू करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कोठी पंचायत को जल जीवन मिशन के तहत सभी मकानों को जोड़ने व पाईप लाईनों में पानी सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला के पूह उपमण्डल में पानी की समस्या का निवारण शीघ्र अति शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। पूह में विद्युत समस्या को बहाल करने व विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की समस्या को भी शीघ्र हल करने के आदेश दिए गए।
बैठक की कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी ने किया।
बैठक में उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश, पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक बिक्रम सिंह, वनमण्डलाधिकारी अरविंद, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता व उपमण्डलाधिकारी निचार बिमला वर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu