आनी की भवानी और अंजली ने झटका राष्ट्रपति सर्टिफिकेट
गत वर्ष भारत स्काउट एंड गाईड की राष्ट्रपति के प्रमाण पत्र के लिए आयोजित परीक्षा को सम्मानजनक स्थिति में उत्तीर्ण कर देश भर के निर्धारित 120 प्रतिभागियों में अपना स्थान पुख्ता करने में हिमाचल के कुल्लू जिले की आनी की भवानी और ने सफलता हासिल की है। हालांकि कोरोना काल की वजह से गत चार अंजली वर्षों के लिए 480 प्रतिभागियों का परिणाम एक साथ घोषित हुआ है तथापि मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के सौजन्य से भारत स्कॉउट एंड गाइड मुख्यालय से जारी मैरिट लिस्ट में प्रतिवर्ष देश भर के 120 युवाओं को राष्ट्रपति का प्रमाण पत्र हासिल करने का सुअवसर मिलता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के सहयोग, ग्रीन फील्ड स्कूल प्रबंधन के प्रोत्साहन के साथ
इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के सहयोग, ग्रीन फील्ड स्कूल प्रबंधन के प्रोत्साहन के साथ गाइड कैप्टन बन्ती कौंडल जी, स्काउट प्रशिक्षक पंकज गुप्ता जी और राज्य पदाधिकारी रोहित ठाकुर के मार्गदर्शन को दिया, जिन्होंने भवानी और अंजली की सफलता पर इन्हें बधाइयां दी।
0 Comments