खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में आदर्श विद्यालय आनी लगातार दूसरे वर्ष प्रथम

खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में आदर्श विद्यालय आनी लगातार दूसरे वर्ष प्रथम
   एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पारित
   
 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूर्व बी डी सी सदस्य तथा महासचिव ब्लॉक कांग्रेस आनी सत पाल ठाकुर ने बतौर  मुख्य अतिथि शिरकत की ।कार्यवाहक प्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर ने  पाठशाला की ओर से मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया । प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने मंच संचालन की भूमिका अदा की । प्रतियोगिता में आनी खंड की सात पाठशालाओं आदर्श विद्यालय आनी,कन्या विद्यालय आनी, चोवाई,दलाश,लुहरी, शवाड तथा लगौटी के 242 प्रतिभागियों ने भाग लिया । 
  युवा संसद में मणिपुर हिंसा, विदेश नीति, शिक्षा में गिरावट, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई तथा एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पारित किया ।
सहायक लोक संपर्क अधिकारी तरजीव शर्मा, प्रवक्ता योगेंद्र कुमार तथा प्रवक्ता डालमिया ठाकुर ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की । आदर्श विद्यालय आनी प्रथम , लुहरी द्वितीय तथा लगौटी तृतीय स्थान पर रहा । आदर्श विद्यालय आनी की छात्रा शिवानी ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ युवा सांसद का पुरुस्कार दिया गया ।मुख्य अतिथि ने विजेताओं को शुभकामनाएं प्रदान कीं तथा पुरस्कार प्रदान किए । उन्होंने विद्यार्थियों से लोकतंत्र की व्यवाहरिक समझ विकसित करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करने की अपील की ।उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रुपए की धनराशि प्रदान की ।
  खंड की विजेता टीम जिला स्तर  पर आनी खंड का नेतृत्व  करेगी । 
  इस अवसर पर कांग्रेस युवा नेता देवेंद्र ठाकुर , दीवान ठाकुर सहित पाठशाला  का  पूरा स्टाफ ,प्रतिभागी पाठशालाओं के अध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu