JSW उड़ान स्कॉलरशिप (मेडिकल)

किनके लिए है: यह छात्रवृत्ति जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की तरफ से पेश की गई है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लक्ष्य देश के “अलग-अलग स्थानों पर स्थित जेएसडब्ल्यू प्लांट्स के पास रहने वाले और बीएएमएस, बीएचएमएस, बीडीएस व एमबीबीएस जैसे मेडिकल प्रोग्राम्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों की मदद करना है, ताकि उन्हें आर्थिक कारणों के चलते उच्च शिक्षा प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना ना करना पड़े है।
योग्यता: इस स्कॉलरशिप को पाने के इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक के परिवार की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। क्या मिलेगा: चयनित उम्मीदवारों को एक मुश्त 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि: 11 अक्टूबर 2023

Post a Comment

0 Comments

Close Menu