राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आदर्श विद्यालय आनी के विद्यार्थियों ने ली शपथ

 पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

     राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर  प्रधानाचार्य अमर चौहान ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तथा देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री  सरदार पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति  इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

 उन्होंने विद्यार्थियों से इन महापुरुषों के जीवन से शिक्षा लेने की अपील की ।

   प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने सरदार पटेल तथा श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवन तथा महान कार्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के उपरांत सरदार पटेल के प्रयासों के कारण ही 565 देशी रियासतों का भारत में विलय संभव हो सका । 1928 के बारदोली सत्याग्रह के नेतृत्व के कारण जहां

 उन्हें सरदार की उपाधि दी गई तो वहीं भारत के एकीकरण में सर्वोपरि योगदान के कारण उन्हें भारत का बिस्मार्क तथा लौह पुरुष की संज्ञा दी जाती है ।

सरदार पटेल के देश के लिए महान योगदान के कारण जहां उन्हें मरणोपरांत 1991 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया तो वहीं उनके नाम पर देश में विभिन्न संस्थानों सहित गुजरात के नर्मदा जिले में 182 मीटर ऊंची लोहे की मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी स्थापित की गई है।

     उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी की जीवनी से भी अवगत करवाया तथा 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने तथा 1975 में देश में प्रथम परमाणु परीक्षण के विषय में विशेष रूप से अवगत करवाया ।

  इस अवसर पर पाठशाला के अध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu