इसके बाद शहरी विकास विभाग ने यह मामला सरकार को भेजा। सरकार की ओर से इसमें विधि विभाग की राय मांग गई। विधि विभाग ने भी एक्ट का हवाला देते हुए विधायकों को वोटिंग राइट देने में सहमति नहीं जताई। इस समय सोलन और पालमपुर में कांग्रेस के पास है जबकि मंडी और धर्मशाला भाजपा के पास है। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस को सोलन नगर निगम में क्रॉस वोटिंग की चिंता सता रही है। चूंकि इस नगर निगम में 9 पार्षद कांग्रेस, 7 पार्षद भाजपा और एक निर्दलीय जीते हैं। इस नगर निगम में उठापटक चल रही है।
0 Comments