एबीवीपी द्वारा प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन,प्रदेश के 21,819 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में लिया भाग।

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। इस प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 100 से अधिक परीक्षा केन्द्रों में 21,819 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ भाग लिया।

आकाश नेगी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष इस  प्रतियोगिता को स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए करवाती आई है जिससे की स्कूली विद्यार्थी स्कूल के बाद आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयार भी कर सके व इस परीक्षा में प्रश्न भी वैसे ही दिए जाते है

जिससे की छात्रों का सामान्य ज्ञान से लेकर पूरे विश्व की जानकारी उन्हें हो सके ,कोविड के कारण तीन वर्षो  बाद इस वर्ष इस प्रतियोगिता को पुनः पूरे हिमाचल में करवाया गया। इस वर्ष नकद पुरस्कार राशि भी बढ़ाई गई है ‌।

इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में आकर्षक इनाम  देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 31000 रुपए का नगद इनाम मिलेगा तथा दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 21000 तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 15000 का नगद इनाम मिलना तय हुआ है। 

इसके साथ -साथ चौथे, पांचवें छठे ,सातवें ,आठवें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को 5000-5000 के पांच सांत्वना पुरस्कार मिलेंगे। जिला स्तर में प्रथम स्थान पर 11000 ,द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 7100, तृतीय स्थान पर 5100 रुपये का नगद इनाम  तथा पांच 1000-1000 के सांत्वना पुरस्कार पांच विद्यार्थियों को मिलेंगे। इसके बाद स्कूल स्तर पर भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रदेश व जिला स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर 12 जनवरी,2024 को कार्यक्रम करके पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu