हाल ही में देशभर में टमाटर के दाम आसमान छू गए. 300 रुपये किलो तक टमाटर बिका. लेकिन हिमाचल प्रदेश में किसानों को टमाटर मालामाल कर गया. इतिहास में पहली बार हुआ है कि सब्जी मंडी सोलन में 24 किलो का क्रेट 5000 रुपये के हिसाब से बिका है. इस बार देश भर में कई किसान टमाटर के व्यापार से करोड़पति बने हैं. सब्जी मंडी सोलन में इस बार टमाटर के कुल 3,23,000 क्रेट पहुंचे हैं, जिसमें प्रति क्रेट औसतन किसानों को दम 1600 रुपये तक मिले हैं और 51 करोड़ रुपये का व्यापार इस बार सब्जी मंडी सोलन में हुआ है.
0 Comments