14 नवम्बर।
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़।
रामपुर बुशैहर।
ज़िला शिमला के रामपुर बुशैहर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पधारे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष पर गारंटीयां पूरी न करने का बेवहज शोर मचाने का आरोप प्रत्यक्ष रूप आरोप लगाया है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्य मंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने मंत्री मण्डल की पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर चुनावों के दौरान राष्ट्रीय स्तरीय कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी द्वारा घोषित गारंटीयों में से एक को पूरा करने का दावा किया है।
उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में बरसती आपदा से निपटने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की थी, मगर केन्द्र ने प्रदेश सरकार आज तक एक रुपया भी नहीं दिया। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर दस हजार रूपए का आपदा पैकेज ज़ारी किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि केंद्र प्रदेश सरकार को क्लेम की मिलने वाली पांच हजार करोड़ रूपए की धन राशि को जल्द से जल्द जारी करे। रामपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न पेयजल और सिंचाई योजनाओं के निर्माण पर लगभग 200 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च की जा रही है।
इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा है कि हाल में प्रदेश में बरसती कहर से निपटने,पुनर्निर्माण,पुनर्वास कार्य को पूर्ण करने के लिए सभी को संयुक्त प्रयास करने की बात कही।उन्होंने सड़क निर्माण और पेयजल आपूर्ति योजनाओं में सहयोग देने की बात पर बल दिया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री से उनकी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मुलाकात के बाद केंद्र ने सड़कों को स्तरोन्नत करने के लिए 2800 करोड़ रूपए जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि रामपुर विधान सभा क्षेत्र में 130 करोड़ रूपए विभिन्न सड़कों के निर्माण पर खर्च किए जा रहे हैं। रामपुर के ज्योरी स्थित कोटला इंजीनियरिंग कॉलेज को जल से जल्द शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मण्डी लोकसभा सदस्य प्रतिभा सिंह ने इस अवसर जन सम्बोधन में कहा है कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को संरक्षण किया जाना चाहिए।
रामपुर के विधायक नन्द लाल ने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद करते हुए बताया कि उन्होंने इस लवी मेले को साल 1985 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर प्रदान किया था।
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अतिरिक्त दण्डाधिकारी शिमला व सचिव मेला कमेटी उप मण्डल दण्डाधिकारी निशांत तोमर ने आए हुए सभी मेहमानों का शॉल ओढ़ कर और हिमाचली तोपी पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता अतुल शर्मा,ज़िला परिषद् अध्यक्षा चन्द्र प्रभा नेगी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments