6 नवंबर, निरमण्ड।
डी.पी. रावत।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़।
ज़िला कुल्लू के अन्तर्गत उप मण्डल मुख्यालय निरमण्ड में हर साल आयोजित होने वाले ज़िला स्तरीय बूढ़ी दीवाली मेला को मनाने को लेकर पहली बैठक उप मण्डल दण्डाधिकारी मन मोहन सिंह (हि.प्र.से.) की अध्यक्षता में उप मण्डलाधिकारी(ना) सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में स्थानीय मन्दिरों के कारदारों,नगर पंचायत के पदाधिकारियों,व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों और विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। इस बैठक में मेला अयोजन के विभिन्न पक्षों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मेला कमेटी अध्यक्ष एवम
उप मण्डल दण्डाधिकारी व उप मण्डलाधिकारी( ना) मन मोहन सिंह (हि.प्र.से.) ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस वर्ष बूढ़ी दीवाली मेला 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक से मनाया जाएगा। बारह दिसम्बर को दशनामी अखाड़े में परम्परागत दीआऊढ़ी,13,14 व 15 दिसम्बर को स्टार नाइट संध्याए आयोजित की जाएंगी जिसमें शीर्ष के हिमाचली लोकगायक शरीक होंगे। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों और महिला मण्डलों के लिए लोक नृत्य पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कमेटी मेले में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाने का प्रयास करेगी। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की दिशा में मेले के दौरान तामिउढ़ी स्थित मेला मैदान में विशेष पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। पुलिस के जवान 24 घण्टे पैट्रोलिंग करेंगे और इसके अलावा सीसीटीवी से भी शरारती तत्वों पर नज़र रखी जाएगी। मेला खत्म होने के बाद व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए 16 और 17 दिसम्बर को तामिउढ़ी स्थित मेला मैदान में कुछ अन्य गतिविधियां संचालित की जाएंगी।मेले के दौरान पत्रकारों के लिए बैठने का भी प्रबन्ध किया जाएगा। पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू संचालन के लिए डीएसपी और एस एच ओ के साथ अलग से मीटिंग की जाएगी। अग्निशमन सेवा वाहन को एसजेवीएन बायल के सहयोग से मेला ग्राउंड में तैनात किया जाएगा। मेला अयोजन की दूसरी बैठक 25 नवंबर को रखी जाएगी। मेला शुभारम्भ और समापन समारोह में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री,अन्य मंत्री या मुख्य संसदीय सचिव को निमंत्रण के प्रयास किए जाएंगे। कलाकारों के चयन के लिए दूसरी बैठक में ही सकते हैं ऑडिशन।
0 Comments