ज़िले के लोगों को डिप्टी कमिश्नर द्वारा दी गई दीवाली की शुभकामनाएं,ग्रीन दिवाली मनाने की कि अपील।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : ज़िले के लोगों को डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा दी गई दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें यह त्योहार पूरे उत्साह से मनाना चाहिए । वहीं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए दिवाली के दिन ग्रीन दिवाली मनाने की कि अपील। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना हमारा नैतिक कर्तव्य है डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि हम सभी को मिलकर दिवाली का त्योहार मनाना चाहिए और खुशियां बांटनी चाहिए।उन्होंने जिलावासियों से यह भी अपील की है कि दिवाली के दिन पटाखे चलाने के लिए निर्धारित समय अनुसार रात आठ बजे से दस बजे तक ही पटाखे चलायें जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों जैसे साइलेंस जोन के पास पटाखे ना चलाए जाए। और सुची पिंड की हदबंदी की जाए और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के तेल टर्मिनलों के पांच सौ गज के दायरे में भी पटाखे चलाने पर प्रतिबंध होगा। 


 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu