जालंधर कोट किशन चंद मां अन्नपूर्णा मंदिर में आंवला पूजन मेले की हुई शुरुआत।


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जालंधर कोट किशन चंद मां अन्नपूर्णा मंदिर में आंवला पूजन का वार्षिक मेला भक्तों की ओर से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सुबह मंदिर में हवन करके मेले की शुरुआत की गई। यह मेला प्रतिवर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि से प्रारंभ होकर कार्तिक पूर्णिमा तक चलता है। इस वर्ष यह मेला 19 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा। इन दिनों में आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है। श्रद्धालु आंवला वृक्ष का पूजन करते हैं और आंवले की छाया में बैठकर अपने घर से लाया हुआ भोजन करते हैं। मान्यता है कि इन दिनों आंवले की छाया में बैठकर भोजन करने से वर्ष भर के अन्न के विकार समाप्त हो जाते हैं। मां अन्नपूर्णा मंदिर के प्रांगण में आंवले की छाया में भोजन करने का विशेष महत्व है। भक्तजन मंदिर में जोत जलाकर मन्नतें मांगते हैं। मंदिर प्रांगण में ईंटों की कोठियां बनाकर अपनी कोठी के लिए प्रार्थना करते हैं। मां अन्नपूर्णा धन धान्य से सबकी झोलियां भरती हैं और सुख समृद्धि प्रदान करती हैं। 20 नवंबर गोपाष्टमी को मंदिर की गौशाला अन्नपूर्णा गौधाम में 11 बजे गाय का पूजन किया जाएगा। अन्नपूर्णा मंदिर में तुलसी विवाह 23 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे किया जाएगा। रविवार को प्रधान ब्राह्मण सभा पं. विपन शर्मा अपने परिवार के साथ मंदिर में पहुंचे। मंदिर कमेटी द्वारा उन्हें माता की चुनरी ओढ़ा कर स्वागत किया। यहां प्रधान डॉ. अनिल ज्योति, रेणुका ज्योति, दीपक ज्योति, प्रवीण महाजन, विपन उप्पल, राजेश शर्मा, डॉ. राजेश ज्योति, अश्विनी हांडा, लक्की कपिला, बलवीर ज्योति, हितेंद्र कपूर, राकेश बाहरी, विपन ज्योति, सुदर्शन भार्गव, पंकज ज्योति, गोपाल कृष्ण सोनी, नरेन्द्र पुरी, राजेन्द्र ज्योति, राजेश नोना व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu