2 दिसम्बर।
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़।
ज़िला कुल्लू के अन्तर्गत उप मण्डल प्रशासन निरमण्ड द्वारा बीते दिन उपमंडल की दूर दराज पंचायत सरघा (पन्द्रह बीस) में शिकायत निवारण और इंतकाल दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम में चौंतीस मौखिक और लिखित शिकायतों का निवारण किया। सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित इस कार्यक्रम में उपमण्डल प्रशासन ने अधिकतर शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। इसकी अध्यक्षता उप-मण्डल दण्डाधिकारी निरमण्ड मनमोहन सिंह (हि.प्र.से.)ने की।
जिसमें निरमण्ड स्थित लगभग सभी कार्यालय के कार्यालाध्यक्षों ने अपनी उपस्थित दर्ज कर लोगों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण और समाधान किया। कैम्प में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित चौदह लिखित तथा इक्कीस शिकायतें मौखिक तौर पर लोगों ने उठाई। इनमें से अधिकतर शिकायतों को मौका पर ही निपटा दिया गया। इसके अतिरिक्त नौ इंतकाल भी तस्दीक किये गये। इस शिविर में लगभग दो सौ लोंगों ने भाग लिया। उप-मण्डल दण्डाधिकारी निरमण्ड ने कहा कि उपमण्डल की अन्य दूरस्थ / दुर्गम पंचायतों में भी इस तरह के शिविर प्रशासन द्वारा आने वाले समय में लगाने के प्रयास किये जाएगें। इस अवसर पर उपमण्डल दण्डाधिकारी निरमण्ड मनमोहन सिंह, के अलावा खण्ड विकास अधिकारी निरमण्ड मृकना देवी, नायब तहसीलदार निरमण्ड उमादत वर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी निरमण्ड देवेन्द्र, जिला परिषद सदस्य देवेन्द्र नेगी, पूर्व प्रधान व जिला शिकायत निवारण समिति सदस्य राकेश ठाकुर, सरघा पंचायत के प्रधान, उप प्रधान व सभी चुने हुऐ प्रतिनिधि तथा विभिन्न कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments