जालंधर राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन, रक्तदान शिविर का उद्घाटन माननीय जिला वा सैशन जज श्री निरभाऊ सिंह गिल द्वारा किया गया।






अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं दिवस पर निरभाऊ सिंह गिल, जिला सत्र न्यायाधीश - कम- चेयरमैन, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, जालंधर की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन माननीय जिला वा सैशन जज श्री निरभाऊ सिंह गिल द्वारा किया गया । उन्होने बताया की रक्तदान शिविर में तीस रक्तदाताओ द्वारा रक्तदान किया गया, जिसमें वकील, ला कालेज के छात्र वह स्थानीय जिला कचहरी के मुलाजिमों द्वारा रक्तदान किया गया, माननीय जिला वा सैशन जज श्री निरभाऊ सिंह गिल जी ने रक्तदान को एक सराहनीय सेवा बताया और कहा कि मानवता कि सेवा करना सबसे बड़ा परोपकार है और हम सभी को भी रक्तदान करना चाहिए । माननीय जिला वा सैशन जज श्री निरभाऊ सिंह गिल द्वारा इस शिविर में सभी रक्तदाताओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, उन्होने कहा कि 09 नवम्बर का दिन कानून के क्षेत्र में विशेष महत्व रखता है । क्योकि कानूनी सेवाएं अथॉरिटी एक्ट 1987, तिथि 09 नवम्बर 1995 को लागु हुआ था। जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों, महिलाओ, बच्चो को सरकारी खर्च पर कानूनी सेवाएं प्रदान करता है और समझौता केन्द्रों के माध्यम से लोगों के लम्बित विवादो का निपटारा भी करवाया जाता है । इस अवसर पर डा गगनदीप कौर, सचिव, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी-कम-चीफ ज्यूडिशियल, जालंधर ने पीड़ितो को मिलने वाले मुआवजा योजना के बारे में लोगों को जानकरी दी । इस रक्तदान शिविर में डा. गुरपिन्दर कौर, ब्लड ट्रांसफ्यूशन आफिसर ने रक्तदान करने बारे में उपस्थित सभी को जानकारी दी। इस रक्तदान शिविर में न्यायिक अधिकारी, श्री आदित्य जैन, प्रधान बार एसोसिएशन जालंधर ,हरनेक सिंह, विमल सचदेव, जगत पाल मैनीं, दिनेश कुमार जस्सी, राम भारद्वाज वकील, सहित बार कार्यकारी सदस्यो, डा गुरपिन्दर कौर, ब्लड ट्रांसफ्यशन आफिसर, सहित हरमेश डिल्लों, जयेश सोनी, नमिश बिंद्रा और 160 से अधिक बार रक्तदान करने वाले ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu