बड़े आन्दोलन में बदल सकता है लढागी में चालू सांकेतिक धरना, प्रशासन जनता की जायज मांगों को लेकर चुप है: पदम प्रभाकर।

5 नवंबर,आनी।

डी. पी.रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़।


ज़िला कुल्लू की तहसील आनी की फाटी बुच्छैर के लढागी गांव में गुगरा से तराला सड़क को लेकर आज दूसरे दिन के सांकेतिक धरने को लढागी की महिलाओं ने आगे बढ़ाया। "सडक सुरक्षित-हम सुरक्षित-हमारा परिवार सुरक्षित" कार्यक्रम के तहत दो दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था। लोक निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई । बुच्छैर जन मंच के संयोजक पदम प्रभाकर ने कहा कि अब कल सोमवार को बड़ी सभा का आयोजन कर और प्रदर्शन करने के बाद जनता फैसला करेगी कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में जाना है या क्रमिक धरने में या विभाग का घेराव करना है। 

उन्होंने आरोप लगाया है कि शासन ,प्रशासन जनता की जायज मांगों को लेकर चुप क्यों है। सड़कों को सुधारने के लिए सरकार ने प्राकृतिक आपदा के विशेष बजट दिया है। भारी बरसात इस सड़क को भी तहस- नहस किया है। इस क्षेत्र के क्यों नहीं बजट दिया गया ,न ही काम किया गया। ठेकेदारों की लापरवाही के चलते सड़कों की हालत और भी खराब हुई है ।

 हर बार इस क्षेत्र के लोंगों को राजनितिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे। आनी विधान सभा क्षेत्र के नेता निचले स्तर पर विकास को नजर अंदाज कर रहे हैं ,मंचों से और कागजों से कर रहे विकास। इस क्षेत्र को नजर अंदाज करना पड़ेगा महंगा।

सह संयोजक देशराज ने कहा कि सड़कों में न ही मरम्मत की,न ही डंगे लगे,न ही गड्डे भरे। हम इस तरह की अनदेखी को सहन नहीं कर सकते। इस प्रदर्शन में महिला मंडल प्रधान रानी देबी,महिला मंडल बुच्छैर सचिब लोभादेबी बुच्छैर --1 से प्रधान रामकी देबी लुद्र सिंह, बेली राम,सालिगराम, बीना,दुर्गा मीना 1 मीना-2 आशादेवी सुंदर अंन्य महिलाओं ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu