सुप्रसिद्ध साहित्यकार एस.आर.हरनोट द्वारा रचित कहानी का आनी कॉलेज में मंचन।



22 नवम्बर।
डी.पी.रावत।
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़।

ज़िला कुल्लू के राजस्व उप मण्डल आनी के अंतर्गत सबसे बड़े शिक्षण संस्थान राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर के सभागार में महाविद्यालय परिषद द्वारा साहित्य,लोक संस्कृति एवम रंग मंच उत्सव 2023 आयोजित किया गया।
जिसमें  सुप्रसिद्ध लेखिका एवम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनिता ने बतौर मुख्यातिथि,  प्रख्यात साहित्यकार एस.आर.हरनोट ने विशिष्ट अतिथि और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.विकास ने विशेष अतिथि शिरकत की। 

महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. नरेन्द्र पॉल ने सभी अतिथियों का बैज पहनाकर और प्राचार्या डॉ अनिता ने मुख्यातिथि,विशिष्ट अतिथि,विशेष अतिथियों और प्रिंट,इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया से पधारे पत्रकारों व संवाददाताओं का मफ़लर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रख्यात साहित्यकार एस.आर.हरनोट द्वारा रचित कहानी- "नदी गायब है" का आनी कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा मंचन किया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश आम जनमानस को दिया गया।
इस अवसर पर साहित्यकार एवम प्रवक्ता श्यामा नन्द देश प्रेम से ओत प्रोत काव्य पाठ किया।
प्रख्यात साहित्यकार एस.आर.हरनोट ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज केवल नदी ही गायब नहीं हो रही है,बल्कि घरों से संस्कार भी गायब हो रही है। उन्होंने विकास से प्रकृति को हुए नुकासन के बारे में चिंता जाहिर की है।
इसके अतिरिक्त अन्य साहित्य से जुड़े विद्वानों ने पर्यावरण व लोक संस्कृति संरक्षण, सामाजिक चेतना आदि के विषयों में साहित्य सृजन के महत्व पर प्रकाश डाला। एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस  के स्वयंसेवियों ने अतिथि स्वागत, अनुशासन कायम रखने और अन्य कार्यों में बेहतरीन सेवाएं प्रदान की।
इस मौके पर डॉ. चमन ठाकुर, पीटीए के प्रधान पप्पू सत्या और अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu