हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजनाओं की अब प्रार्थना सभाओं में जानकारी दी जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को नोटिस बोर्ड पर लगाना भी अनिवार्य किया है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा आशीष कोहली ने बताया कि विभिन्न वर्ग के विद्यार्थियों के लिए केंद्र और राज्य प्रायोजित छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत पात्रता या मेरिट के आधार पर विभाग की ओर से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
छात्रवृत्ति योजनाओं का पाठशाला स्तर तक सही रूप में तथा समयानुसार क्रियान्वयन करवाना संबंधित उपनिदेशक का उत्तरदायित्व होगा। उपनिदेशकों को योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार को भी देखना होगा। निदेशक ने कहा कि उपनिदेशक कार्यालय, खंड कार्यालय और स्कूलों में योजनाओं की पूर्ण जानकारी नोटिस बोर्ड पर अंकित करना अनिवार्य रहेगा। पात्र विद्यार्थियों तक जानकारी पहुंचाने के लिए प्रार्थना सभाओं में भी इसकी जानकारी देनी होगी। विद्यालय प्रबंधन समितियों के माध्यम से अभिभावकों को भी जानकारी देनी होगी।
0 Comments