अच्छे कर्म करने से इंसान के पाप धुल जाते हैं।


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : नवजीत भारद्वाज संस्थापक एवं संचालक मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणोश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त माला जाकर मुख्य यजमान बलजिंदर सिंह से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं। इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने आए हुए मां भक्तों से अपनी बात करते हुए कहा कि मनुष्य के वर्तमान जीवन में किए गए कर्मों का फल जहां जन्म जन्मांतर में प्राप्त होते रहते हैं, वहां उनमें से कुछ कर्मों के फल वर्तमान जन्म में भी प्राप्त हुआ करते हैं। इस नियम के अनुसार आयु अर्थात जीवन काल आगे पीछे रह सकता है। इसी भांति सुख दुख का जो परिणाम इस जीवन भोगने के लिए निश्चित होकर आया है उसमें भी कर्म अनुसार परिवर्तन होता रहता है। उन्होने कहा कि इंसान को अपने कर्मों के मुताबिक फल मिलता है। उन्होंने कहा कि अच्छे कर्म करने से इंसान के पाप धुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में जितना हो सके समाज सेवा के कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने * रत्न ऐ चोला मिले अनमोला इसको खोना मत तूं नींद भर सोना मत तूं भजन गाकर उपस्थित संगत को प्रभु नाम से जोड़ा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu