ज़िला कुल्लू के तहसील आनी फाटी बुच्छैर में जन संघर्ष मंच बुच्छैर,युवक मण्डल,महिला मण्डल, स्वयं सहायता समूह के संयुक्त तत्वावधान
में इनके पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा गुगरा से तराला सड़क की खस्ता हालत पर दो दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। मंच के संयोजक पदम प्रभाकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उक्त सड़क की खराब दशा सुधारने के लिए उप मण्डल दण्डाधिकारी (एसडीएम) को सात सूत्रीय मांग पत्र एक नवम्बर को सौंपा था। जिसके फलस्वरूप दो नवंबर को सिराज उत्सव एवम लवी मेला आनी के शुभारम्भ के मौके पर विश्राम गृह आनी में लोक निर्माण विभाग मण्डल निरमण्ड के अधिशासी अभियन्ता संजय शर्मा, उप मण्डल दलाश के सहायक अभियंता द्वारा मांग पत्र पर वार्तालाप के लिए बुलाया। मगर इस पर कुछ ही मांगों पर ही सहमति बनी। उन्होंने प्रशासन को लिखित अल्टीमेटम दिया है कि अभी वे अपनी मांगों की पूर्ति के लिए सिर्फ़ दो दिन सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे यदि उनकी सभी मांगे दो दिन के अन्दर नहीं मानी गई तो वे अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा है कि उक्त सड़क में गढ्डों को तुरन्त भरा जाए, जहां सड़क में बस दुर्घटना हुई थी, उस जगह को ब्लैक स्पॉट घोषित कर वहां सड़क चौड़ी की जाए। इसके अलावा सड़क में रेलिंग लगाई जाए। सनद रहे कि उक्त सड़क के कुछ हिस्से का प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण हुआ है। इस योजना के अंतर्गत कानून में यह प्रावधान है कि जो ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करेगा,वही आगामी पांच वर्षों तक साल में दो बार झाड़ी काटना सुनिश्चित करेगा तथा सड़क का रख रखाव और मुरम्मत कार्य भी करेगा।
प्रभाकर का कहना हैं कि पिछले दो साल से इस मार्ग पर कोई मुरम्मत कार्य नहीं हुआ, जगह जगह सड़क ऊबड़ खाबड़ बन चुकी है।उन्होंने आगे कहा है कि इस सड़क के मुरम्मत के लिए ₹70 लाख का फंड पीडब्ल्यूडी विभाग के पास पड़ा हुआ है जो आगामी दस दिनों में लैप्स होने जा रहा है।
उक्त महिला मण्डल की प्रधान ने अपने वक्तव्य में कहा है कि सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनावों के वक्त घर घर में आते हैं और उन्हें आश्वासन देते हैं कि वे उनका काम करेंगे। मगर अफ़सोस, वे सभी हर बार जनता को ठगते हैं।
0 Comments