आदर्श विद्यालय आनी 2023 में राज्य स्तर पर पुन : बना रोल मॉडल।

 


राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी आनी विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख विद्यालय है । पाठशाला में वर्तमान में 650 से भी अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं । पाठशाला के सांस्कृतिक दल ने विगत वर्ष लोकनृत्य प्रतियोगिता में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान को इस वर्ष उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाजा जा चुका है ।

   इस वर्ष भी पाठशाला ने अपनी उपलब्धियों के सफर को जारी रखा है । पाठशाला जहां खेलों में खंड स्तर पर ओवर ऑल चैंपियन रही तो वहीं सांस्कृतिक स्पर्धाओं में पाठशाला का वर्चस्व कायम है । मंडी में संपन्न राज्य स्तरीय कला उत्सव में 3 डी आर्ट्स में रोहित जॉन तथा वाद्य वादन में अरमान का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है । रामपुर में संपन्न राज्य स्तरीय अंडर 14 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोकनृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । नेरवा में संपन्न राज्य स्तरीय अंडर 19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पाठशाला ने छात्र तथा छात्रा दोनों वर्गों में लोकनृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय तथा एकल गान में रोहित चौधरी ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया । पाठशाला के सांस्कृतिक दल ने इस वर्ष राज भवन शिमला में स्काउट एवं गाइड के राज्य स्तरीय शिविर के साथ साथ कुल्लू दशहरा उत्सव में अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया।

   कुल्लू में ही संपन्न जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में पाठशाला के विद्यार्थी नमन का सर्वे रिपोर्ट में राज्य स्तर पर चयन हुआ है तथा प्रश्नोत्तरी में पाठशाला द्वितीय स्थान पर रही ।

   पाठशाला युवा संसद प्रतियोगिता में भी राज्य स्तर पर जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व करेगा । पाठशाला की तीन छात्राओं ख्याति शर्मा, शिवानी ठाकुर तथा नैंसी का चयन एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत केरल शैक्षिक भ्रमण के लिए हुआ है। 

  शैक्षणिक क्षेत्र में भी पाठशाला के परिणाम अद्वितीय रहे हैं ।विगत वर्ष पाठशाला की दो छात्राओं बबीता ठाकुर तथा रुहानिका वर्मा ने कक्षा 10+2 की बोर्ड टॉप टेन सूची में सातवां तथा दसवां स्थान प्राप्त किया था तथा रुहानिका वर्मा ने डिजिटल बाल मेले में हिमाचल विधानसभा में बाल सत्र में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अदा की ।

   प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर , सीपीएस सुंदर ठाकुर , जिलाधीश कुल्लू आशुतोष गर्ग सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारी समय समय पर पाठशाला की गतिविधियों की प्रशंसा करते रहे हैं ।

पाठशाला के विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राम कृष्ण ठाकुर ने कहा कि पाठशाला के प्रति समर्पित प्रधानाचार्य अमर चौहान के नेतृत्व में कुशल तथा परिश्रमी अध्यापकों की टीम पाठशाला को बुलंदी की ओर ले जा रही है तथा जिला की सभी पाठशालाओं के लिए यह पाठशाला एक आदर्श साबित हुई है ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu