कनाडा के सरी में लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर एकजुट हो रहे खालिस्तान समर्थको को हिन्दुओं ने खदेड़।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / कनाडा : जानकारी प्राप्त हुई है कि कनाडा के सरी में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर एकजुट हो रहे खालिस्तान समर्थको को हिन्दुओं ने खदेड़ दिया। खालिस्तान समर्थको ने 19 नवंबर को घोषणा की थी कि वह 26 नवंबर को मंदिर पर हमला करेंगे। इसके बाद हिंदू समाज के लोग एक दिन पहले ही मंदिर के बाहर इकट्ठा होने शुरू हो गए थे। खालिस्तान समर्थको ने मंदिर में एंट्री करने की कोशिश की तो पहले ही लोगों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध बढ़ता देख खालिस्तान समर्थक वहां से अपने झंडे छोड़कर भाग गए। बताया गया है कि करीब 3 घंटे तक दोनों पक्षों में बवाल चलता रहा। बाद में पुलिस के आने के बाद हालात सामान्य हुए। लक्ष्मी नारायण मंदिर में कान्सुलर कैंप लगाया गया था। इस दौरान खालिस्तान समर्थको की ओर से आए कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मंदिर के आयोजकों के अनुसार, करीब 25 प्रदर्शनकारियों ने शोर मचाया। मंदिर के बाहर दोनों पक्षों में विवाद चलता रहा। इसके बाद पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो मामला शांत हुआ। मंदिर परिषद के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गोयल ने मीडिया से कहा कि खालिस्तान समर्थको की धमकी से हिंदू समाज डरने वाला नहीं है। यदि कांसुलेट समुदाय के लिए काम करना चाहता है तो वह किसी की परवाह नहीं करते और उनका स्वागत करते है। इससे पहले भारतीय कान्सुलेट ने ग्रेटर टोरंटो में भी कान्सुलर कैंप का आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि वहां भी खालिस्तान समर्थको ने बवाल किया था। अभी तक इस तरह के छे जगहों पर कैंप आयोजित किए जा चुके है। कनाडा में रह रहे हिन्दुओं ने कहा है कि अगर खालिस्तानी समर्थक अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu