ऊना(अंकुश शर्मा): हरोली विधानसभा के घालूवाल क्षेत्र में मुख्य बाजार के पास बीते 31 अक्तूबर को एक कार में सवार चार लोगों पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वंश रायजादा, निवासी धर्मपुर और लखविंद्र, निवासी लोअर बढेड़ा तहसील हरोली, जिला ऊना के तौर पर हुई। वंश को हरोली से और लखविंद्र को अंबाला में दबिश देकर पकड़ा गया है। सूत्रों की मानें तो पकड़े गए आरोपियों ने कार पर गोलियां चलाने वालों के ठहरने, रेकी करने सहित अन्य प्रकार की मदद की थी। हरोली पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरु कर दी है। इस मामले में करीब सात लोगों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होना तय है।
ध्यान रहे कि घालूवाल बाजार के पास बीते 31 अक्तूबर को एक चलती कार पर गोलियां चलाई गई। इससे कार सवार सलोह गांव के युवक के हाथ में छर्रे लगने से वह घायल हो गया। वहीं गोलियां चलाने वाले नकाबपोश बाइक सवार दो लोग मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने बंगाणा, हमीरपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में दबिश दी।
बता दें कि मामले में शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह उर्फ ढिल्लू, गांव सलोह, तहसील हरोली, जिला ऊना ने पुलिस को बताया कि उनपर हमला, हत्या एवं अन्य मामलों में पंजाब की जेल में बंद मनी राणा ने करवाया। हरप्रीत ने बताया कि वारदात से करीब डेढ़ घंटा पहले ही उसे मनी राणा का पंजाब की जेल से व्हाट्सएप पर फोन आया। इसमें मनी ने उससे कहा कि उसे जमानत राशि के लिए 11 लाख रुपये की जरूरत है। आरोपी ने कुल राशि में से उससे डेढ़ लाख रुपये मांगा। उसने मना किया तो मनी ने धमकी दी कि उसे जान से मरवा देगा। जब वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर पंडोगा पुलिस चौकी में शिकायत देने जाने लगा तो घालूवाल बाजार पार करते ही कार के पीछे से अज्ञात बाइक सवारों ने तीन गोलियां चलाई। इस दौरान छर्रे लगने से कार में बैठे युवक मनी का हाथ लहूलुहान हो गया और वे तुरंत हरोली अस्पताल पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया।
पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है। दो लोगों को काबू किया गया है और अन्य की तलाश जारी है।
0 Comments