हिमाचल में हमीरपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) की दो छात्राओं को हॉस्टल से निकाल दिया गया। यह दोनों छात्राएं रात में शराब पीकर NIT कैंपस के अंदर बने हॉस्टल में लौटी थीं।
इसकी जानकारी मिलते ही संस्थान की अनुशासन समिति ने दोनों का मेडिकल करवाया। इस दौरान एक स्टूडेंट को इलाज के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भी ले जाना पड़ा। NIT मैनेजमेंट ने दोनों छात्राओं के पेरेंट्स को भी फोन कर हमीरपुर बुलाया।
NIT कैंपस के हॉस्टल में पिछले हफ्ते सुजल शर्मा नामक स्टूडेंट मृत मिला था। मेडिकल जांच में उसकी मौत की वजह ड्रग की ओवरडोज पाई गई। उसके बाद सामने आया कि NIT कैंपस के अंदर खुलेआम ड्रग की सप्लाई हो रही है और ड्रग पैडलर भी स्टूडेंट के हॉस्टल में रुकते रहे हैं।
इसके बाद NIT मैनेजमेंट ने सख्ती बढ़ाते हुए अपने सभी 6 हॉस्टल के वार्डन बदल दिए। पिछले हफ्ते NIT कैंपस पहुंचे केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए NIT मैनेजमेंट को संस्थान के अंदर ड्रग की सप्लाई रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
0 Comments