क्या आम आदमी पार्टी का वजूद खतरे में है ? अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन।

 

दिल्ली सरकार की पुरानी एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने के साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने समन जारी किया है.


उन्हें भी दिल्ली सरकार की पुरानी एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उन्हें 2 नवंबर को ईडी के सामने पेश होना है.


आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी ने आशंका जताई है कि उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है.


वहीं पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि केंद्र आम आदमी पार्टी को खत्म कर देना चाहता है.


पिछले कुछ वक़्त से केंद्र सरकार की एजेंसियां आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं.


दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के तीन मंत्रियों- सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामलों में गिरफ़्तार किया जा चुका है.


अब जबकि ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली सरकार की पुरानी एक्साइज पॉलिसी से जुड़ी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है तो आशंका जताई जा रही है कि उन्हें भी गिरफ़्तार किया जा सकता है.


आम आदमी पार्टी का मानना है कि वही एक ऐसी पार्टी है जो नरेंद्र मोदी मोदी की बीजेपी को कड़ी चुनौती देने की स्थिति में है. लिहाजा उसे परेशान किया जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu