हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में न्यूनतम पारा शून्य से नीचे है. मनाली-लेह सड़क के पास पड़ने वाली प्रसिद्ध झील सूरजताल बर्फ में तब्दील हो गई है

हिमाचल प्रदेश में बीते 20 दिन से मौसम ड्राई चल रहा है. छिटपुट इलाकों को बारिश हुई है. लेकिन ओवरऑल मौसम साफ बना हुआ है. अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में जहां तापमान में हल्का इजाफा हुआ था. लेकिन अब एक बार फिर से पारा गिरने लगा है. किन्नौर में सोमवार को बड़े लैंडस्लाइड की वजह से पूह से कौरिक मार्ग बंद हो गया है.  वहीं, लाहौल स्पीति में पारा एक बार फिर से माइनस में चला गया है और यहां पर सूरजताल झील जम गई है. सोमवार को शिमला में बादल छाए हुए हैं और हल्की धूप निकली है.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu