राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दलाश में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ 19नवम्बर रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने की।विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ बिपिन लाल कौशल भी उनके साथ मौजूद रहे।मुख्यातिथि तथा प्रधानाचार्य ने सभी स्वंयसेवियों को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण बाली ने सभी स्वंयसेवियों को सात दिवसीय शिविर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वंयसेवियों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया जाएगा जिनमें सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता तथा सफाई इत्यादि गतिविधियां भी शामिल रहेगी।
बालकृष्ण बाली ने एनएसएस स्वंयसेवियों को राष्ट्रीय तथा सामाजिक हित को प्राथमिकता देते हुए समाज को एकजुट रखने में अपना बहुमूल्य योगदान देने का आह्वान किया। बालकृष्ण बाली ने बताया कि आज का युवा कल का भविष्य है इसलिए यह अति आवश्यक है कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित किया जाए ताकि वो समाज के सामने उत्पन्न होने वाली प्रत्येक समस्या का समाधान खोजने में अपना बहुमूल्य योगदान दे।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक अनिल,विद्यालय शिक्षिका भारती तथा सुनीता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments