राजकीय महाविद्यालय आनी के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब द्वारा मनाया गया संविधान दिवस।



राजकीय महाविद्यालय आनी के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब द्वारा मनाया गया संविधान दिवस।
 दिनाँक 28 नवंबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय आनी में Electoral Literacy club के द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनीता शर्मा ने शिरकत की तत्पश्चात ELC की अध्यक्षा पंपी घामटा ने मुख्य अतिथि को समानित किया।मुख्य अतिथि डॉ . अनीता शर्मा ने बच्चो के प्रयासों की सराहना करते हुए संविधान के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को उसके महत्व  के बारे में जानकारियों प्रदान की। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन की लम्बी अवधि के उपरान्त तैयार हुआ था तथा उस दिन इसे अगीकृत अधिनियमित और आत्मसमर्पित किया गया था। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रबीना तथा रुकसाना ने दूसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेंकिंग में मनीषा ने प्रथम तथा करिश्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया । Quiz प्रतियोगिता में तेजेन्द्र व दलिप ने प्रथम तथा अनुज व अशुल द्वितीय स्थान पर रहे। नुकड़ नाटक में सर्वश्रेष्ठ कलाकार अंशिका शर्मा रही। इस अवसर पर प्रो० संगीता गीता नेगी व प्रोफेसर निर्मल सिंह शिवांश ने निर्णायक की  भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका शालिनी सत्या ने निभाई।अन्त में ELC की अध्यक्षा प्रो० पम्मी घामटा ने मुख्य अतिथि तथा सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर नरेन्द्र पॉल, प्रोफेसर संगीता नेगी, , प्रो० अशोक शर्मा, प्रोफेसर निर्मल सिंह शिवांश, प्रोफेसर राधिका नेंगी  प्रोफेसर सीमा वर्मा,  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu