हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एलएलबी के पहले, चौथे, पांचवें, छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसे छात्र अपने लॉगइन आईडी से देख, डाउनलोड कर सकते हैं।
विद्यार्थी 30 तक करें छात्रावास के लिए आवेदन
प्रदेश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बीएड, एमएड, एमए एजूकेशन और एलएलएम कोर्स में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होगी। 20 से 30 नवंबर तक छात्र विवि के एडमिशन पोर्टल www.admission.hpushimla.in के माध्यम से अपना लॉगइन आईडी उपयोग कर छात्रावास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विवि के चीफ वार्डन प्रो. आरएल जिंटा ने कहा कि इन कोर्स के विद्यार्थियों को छात्रावासों में तय किए गए विभागों के अनुपात और मेरिट के आधार पर छात्रावास की सीटें आवंटित की जाएंगी। छात्रावास आवंटन कमेटी सीट आवंटन पर फैसला लेगी। आपराधिक रिकाॅर्ड वाले विद्यार्थियों को छात्रावास आवंटन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्र छात्रावास के लिए आवेदन करने से पूर्व विवि पर अपलोड किए गए प्रोस्पेक्टस में दी गई शर्तों और नियमों को जरूर देखें। उन्होंने कहा कि सीट आवंटन सूची जारी होने के बाद चयनित विद्यार्थियों को तय समयावधि के भीतर छात्रावास की तय फीस को ऑनलाइन और मेस सिक्योरिटी को ऑफलाइन जमा करवाना होगा। ऐसा न करने की सूरत में सीट को मेरिट में आने वाले अगले छात्रों को आवंटित कर दिया जाएगा।
0 Comments