JBT के 1161 पदों को होने वाली काऊंसलिंग के लिए बायोडाटा फार्म जारी

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी के 1161 पदों के लिए होने वाली काऊंसलिंग के लिए बायोडाटा फार्म जारी कर दिया है। जिलों में 20 से 25 नवम्बर तक जेबीटी की बैचवाइज भर्ती के लिए काऊंसलिंग होगी। ऐसे में विभाग ने शुक्रवार को यह फार्म जारी कर सभी जिला उपनिदेशकों को विभाग की वैबसाइट से इसे डाऊनलोड करने को कहा है। 

सादे कागज में उम्मीदवारों का बायोडाटा नहीं होगा मान्य

काऊंसलिंग के दौरान पात्र उम्मीदवारों से यह फार्म भरवाना अनिवार्य होगा। इस दौरान सादे कागज में उम्मीदवारों का बायोडाटा मान्य नहीं होगा। विभाग की मानें तो कई बार उम्मीदवार सादे कागज में अपना विवरण देते हैं, जिसे अब नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों को काऊंसलिंग से पहले यह फार्म भरना होगा। गौर हो कि जिला उपनिदेशक कार्यालयों में 20 से 25 नवम्बर के बीच जेबीटी के पदों के लिए काऊंसलिंग होगी। इसके लिए जिला स्तर पर ही कमेटी बनाई गई है, जो उम्मीदवारों के दस्तावेज चैक करेगी और मैरिट लिस्ट तैयार करेगी। हालांकि इसकी अंतिम सूची निदेशालय द्वारा ही तैयार की जाएगी। यानी जेबीटी का रिजल्ट निदेशालय द्वारा ही निकाला जाएगा। 

किस जिले में जेबीटी के कितने भरे जाएंगे पद

इस दौरान बिलासपुर में जेबीटी के 70, चम्बा में 84, हमीरपुर में 86, कांगड़ा में 166, किन्नौर में 10, कुल्लू में 70, लाहौल-स्पीति में 8, मंडी में 244, शिमला में 169, सिरमौर में 86, सोलन 108 व ऊना में 60 पद बैचवाइज भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक बीआर शर्मा का कहना है कि अगले सप्ताह से शुरू होने वाली जेबीटी की काऊंसलिंग के लिए बायोडाटा फार्म जारी कर दिया है। काऊंसलिंग के समय उम्मीदवारों को यह फार्म दिया जाएगा, इसे उन्हें काऊंसलिंग के दौरान भरना होगा।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu