हिमाचल प्रदेश में 30 नवम्बर से वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके तहत इच्छुक युवक 30 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। सरकार वन विभाग में 2061 वन मित्रों की भर्ती करने जा रही है। भर्ती होने के लिए इच्छुक युवक को विभाग की वैबसाइट या फिर निकट के वन परिक्षेत्राधिकारी के कार्यालय से आवेदन पत्र लेना होगा तथा उस पर आवेदन करना होगा। वन मित्र के लिए 18 से 25 वर्ष के उम्र वाले युवा ही आवेदन कर पाएंगे। वन मित्रों के लिए 100 अंकों का टैस्ट होगा जो टॉप पर होगा उसे वन मित्र लगाया जाएगा।
12वीं पास होगी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होगी। वन मित्रों को 10 हजार रुपए प्रति माह फिक्स अमाऊंट दिया जाएगा। उसे साल में 12 छुट्टियां दी जाएंगी जबकि अन्य सरकारी सभी छुट्टियां भी मिलेंगी। वहीं महिलाओं को 180 दिन का मैटर्निटी लीव व मिसकैरेज पर 45 दिन की मैटॢनटी लीव मिलेगी। प्रदेश के 2061 वन बीट पर वन मित्र रखे जाएंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों को शारीरिक मानदंड भी पूरे करने होंगे। ग्राऊंड टैस्ट क्लीयर करने के बाद ही वह वन मित्र लग सकेंगे। वन मित्रों को वनों की आग से सुरक्षा, पौध रोपण, रेसिंन टैपिंग और बचाव कार्यों जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
नहीं होगा तबादला
वन मित्र संबंधित वन बीट से रखा जाएगा और तबादला नहीं होगा। यानि वह तबादलों के झंझट से बचे रहेंगे। यानी यदि कोई वन मित्र लग गया तो वह सेवाओं से हटाए न जाने तक उसी बीट पर काम करता रहेगा। एक दिन में उन्हें 6 घंटे काम करना होगा।
0 Comments