हिमाचल में ‘शतक’ की ओर बड़ रहे है प्याज के दाम, करवाचौथ पर केले ने लगाई छलांग, कीमत 100 रुपये।

 देशभर सहित हिमाचल प्रदेश त्योहारी सीज़न में मंहगाई की मार  पड़ने लगी है. रसोईघर पर इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. प्याज के दामों में इजाफा हो रहा है और अब प्याज शतक की तरफ बढ़ रहा है. फिलहाल, हिमाचल प्रदेश में प्याज के दाम 70 और अस्सी रुपये के बीच में चल रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में गिरावट दर्ज की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में  पहले टमाटर और अब प्याज़ ने आंखों से आंसू निकाल दिए हैं. यहां पर प्याजा 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. उधर, सब्जियां भी बाजारों में 50 रुपये प्रति किलो से ऊपर बिक रह हैं. बाजारों में सेब जहां 200 रुपये बिक रहा है. वहीं, करवाचौथ पर केले की कीमत 100 रुपये दर्ज हो गई है.

क्या है हिमाचल में प्याज का रेट

शिमला में प्याज के रेट 70 से 80 रुपये के बीच हैं. संजौली, छोटा शिमला में दाम 80 से 90 रुपये के बीच हैं. इसी तरह ऊना जिले में मंडी में थोक में प्याज का रेट 60 रुपये किलो है, जबकि बाजार में यह 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा है. छोटी काशी मंडी में प्याज के दामों में 10 रुपये की कटौती हुई है. बीते दो दिन प्याज 80 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं, अब बुधवार को 70 रुपये किलो बिक रहा है. इसके अलावा, मंडी जिले में ओलू 35 रुपये, टमाटर 40, भिंडी 35, लौकी 50 रुपये बिक रही है. प्रशासन की तरफ से ये रेट तय किए गए हैं. इसी तरह शिमला मिर्च 100 रुपये, गाजर 55 रुपये प्रति किलो रेट चल रहा है.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu