राज्य के युवक-युवतियों के पास जेल वार्डर बनने का अवसर है। प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग द्वारा 77 पुरुष और 14 महिला जेल वार्डरों के पदों की भर्ती की जा रही है। कुल 91 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड से ही आवेदन भरे जा सकेंगे। इसके लिए 23 नवम्बर से लेकर 22 दिसम्बर की अवधि के बीच में पात्र युवा व युवती और प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जेल वार्डर पुरुषों के 77 पदों में सामान्य श्रेणी के 24, होमगार्ड जनरल के 11, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित सामान्य 2, इक्लोमिकी वीकर सैक्शन के 7, अनुसूचित जाति अनारक्षित के 9, अनुसूचित जाति बीपीएल, आईआरडीपी के 4, अनुसूचित जाति होमगार्ड के 3, अनुसूचित जनजाति के 2, अनुसूचित जनजाति होमगार्ड का 1,
ओबीसी अनारक्षित के 9, ओबीसी बीपीएल, आईआरडीपी के 2, ओबीसी होमगार्ड के 3 जबकि महिलाओं के 14 पदों में सामान्य वर्ग अनारक्षित के 6, भूतपूर्व सैनिक के आश्रित का 1, सामान्य ईडब्ल्यूएस का 1, अनुसूचित जाति अनारक्षित के 2, अनुसूचित जाति बीपीएल, आईआरडीपी का 1, अनुसूचित जनजाति अनारक्षित का 1, ओबीसी अनारक्षित का 1, ओबीसी बीपीएल, आईआरडीपी का 1 पद शामिल है। 77 पुरुष जेल वार्डरों के पदों में जिला बिलासपुर के तहत 4, चम्बा के लिए 6, हमीरपुर 5, कांगड़ा 17, किन्नौर 1, कुल्लू 5, मंडी 11, शिमला 9, सिरमौर 6, सोलन 7 व ऊना के लिए 8 पद हैं, जबकि लाहौल-स्पीति के लिए कोई पद नहीं है। महिलाओं के 14 पदों में से बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन व ऊना के लिए 1-1, कांगड़ा के लिए 3, मंडी व शिमला के लिए 2-2 पद हैं जबकि किन्नौर व लाहौल-स्पीति के लिए कोई पद नहीं है।
0 Comments