राजकीय महाविद्यालय आनी में बुधवार को पहाड़ी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी विभाग में छात्रों के लिए एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर निर्मल सिंह शिवांश ने अपने व्याख्यान में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा
कि हिमाचल प्रदेश में 1 नवंबर प्रतिवर्ष पहाड़ी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1 नवम्बर, 1966 को विशाल हिमाचल का गठन हुआ जिसमें पंजाब से हिमाचल में कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले शामिल किए गए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रति वर्ष 1 नवम्बर को पहाड़ी दिवस मनाया जाता है जिसमें पहाड़ी बोलियों, पहाड़ी साहित्य व संस्कृति को प्रोत्साहन देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाये जाते हैं।
इसी कड़ी में साक्षी ने हिमाचल प्रदेश के गठन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला तथा साहिल वर्मा ने हिमाचल प्रदेश की लोक भाषाओं एवं उनमें रचित लोक साहित्य पर अपने विचार रखे। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनीता शर्मा एवं कार्यकारी प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने हिंदी विभाग को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए छात्रों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र उपस्थित रहे।
0 Comments