हिमाचल में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के आसार, केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस में

हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी क्षेत्रों में 26 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। हालांकि, 23 नवंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का हिमाचल सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में प्रभाव देखने को मिल सकता है। वहीं, आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है। उधर, सुबह-शाम के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पशुपालकों-किसानों को सलाह दी है कि तापमान गिर रहा है, इसलिए ठंड से बचाव के इंतजाम कर लें। 

न्यूनतम व अधिकतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 8.6, सुंदरनगर 6.1, भुंतर 5.0, कल्पा 1.5, धर्मशाला 11.2, ऊना 8.6, नाहन 13.0, केलांग माइनस 0.4, पालमपुर 7.0, सोलन 6.5, मनाली 3.4, कांगड़ा 9.6, मंडी 7.7, चंबा 8.1, डलहौजी 6.9, जुब्बड़हट्टी 9.4, कुफरी 7.5, नारकंडा 5.5, भरमौर 5.7, रिकांगपिओ 3.9, धौलाकुआं 11.6, बरठीं 10.5, समधो माइनस 0.7, मशोबरा 8.0, पांवटा साहिब 15.0, सराहन 6.0 और देहरा गोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 27.0, कांगड़ा-सुंदरनगर में 25.5, सोलन-भुंतर में 25.0, धर्मशाला में 24.0, चंबा में 23.7, नाहन में 21.7, शिमला में 18.8, मनाली में 16.8, कल्पा में 16.3 और केलांग में 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। 

दारचा से आगे मनाली-लेह मार्ग बंद

वहीं, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग को लाहौल के दारचा से आगे अब बंद कर दिया है। अब इस मार्ग पर अगले साल गर्मियों में करीब छह माह बाद मई-जून आवाजाही हो पाएगी। 20 नवंबर से दारचा से आगे मनाली-लेह मार्ग में किसी तरह की आवाजाही नहीं होगी। सामरिक मार्ग जिंगजिंगार, बारालचला सहित कई अन्य दर्रों में ताजा बर्फबारी होने पर बंद हो जाता है। इसके अलावा दारचा-शिंकुला मार्ग के साथ ग्रांफू-लोसर वाया कुंजम दर्रा पर भी आवाजाही बंद रहेगी। सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने कहा कि मनाली-लेह मार्ग को दारचा से आगे और लेह की तरफ से उपशी से आगे बंद कर दिया है। दारचा पुलिस चौकी को भी पीछे कर गैमूर तक लाया गया है।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu